Maharashtra Unlock 5.0 : 8 महीने बाद खुले सभी धार्मिक स्थल, पालन करने होंगे ये नियम | वनइंडिया हिंदी

2020-11-16 597

Corona outbreak in India has slowed down. The cases infected with this virus are coming forward. But the recovery rate in the country has crossed 92 percent. The corona virus has been seen most in Maharashtra. By the way, everything has slowly opened up in the state. Meanwhile, after the permission of the Uddhav government of the state, now all religious places in the state have been opened after 8 months from today.

भारत में कोरोना का प्रकोप धीमा पड़ गया है. इस वायरस से संक्रमित मामले भले ही सामने आ रहे हैं. लेकिन देश में रिकवरी रेट 92 फीसदी के पार पहुंच गया है. कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिला है. वैसे सूबे में धीरे-धीरे सब खुल गया है. इसी बीच राज्य की उद्धव सरकार की अनुमति के बाद सूबे में अब सभी धार्मिक स्थल 8 महीने बाद आज से खुल गए हैं.

#MaharashtraUnlock #MaharashtraMandir #oneindiahindi